fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: सांसद की समाजसेवी पत्नी ने मकर संक्रांति पर गरीबों के बीच वितरित किया चूड़ा, तिलकुट और कंबल

चंदौली। मकर संक्रांति के अवसर पर भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद की पत्नी और समाजसेवी रीना देवी ने मुग़लसराय के अलीनगर स्थित मुसहर बस्ती में लगभग 100 गरीबों, बच्चों और विधवाओं के बीच चूड़ा, तिलकुट और कंबल वितरित किए। लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गई। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

समाजसेवी रीना देवी ने इस अवसर पर आगे कहा कि मकर संक्रांति हमें अपने पारंपरिक मूल्यों को सहेजने और समाज में नई ऊर्जा का संचार करने का संदेश देती है। साथ ही उन्होंने दान देने की प्रथा की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि गरीबों और असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और यह साक्षात ईश्वर की पूजा के समान है। इस कार्यक्रम में सोलु पटेल, धर्मेन्द्र यादव, सोम बिंद, संतोष कुमार, विजय बार्डर, चांदू पंडित, अजीत बिंद और परमेश्वर बिंद समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Back to top button