चंदौली। लक्ष्मणगढ़ स्थित श्री राम जानकी मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा नवरात्रि के अवसर पर शस्त्र पूजन और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज की सुरक्षा के लिए शक्ति की आराधना पर बल दिया गया।
राष्ट्रीय छात्र परिषद काशी प्रांत के महामंत्री अशोक सिंह और राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रांत के महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने शस्त्र पूजन के महत्व पर विचार व्यक्त किए। कहा कि हर घर में विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन आवश्यक है। उन्होंने इसे धर्म और समाज की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक बताया। कहा कि शस्त्र पूजन शक्ति की पूजा है और शक्ति ही शास्त्र का आधार है। शस्त्र पूजन के समय परिवार के सभी सदस्यों को मिलकर इस परंपरा को निभाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी धर्म और समाज के प्रति सजग रह सके। उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजन के माध्यम से हम समाज को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम में कन्या पूजन के माध्यम से नवदुर्गा की पूजा की गई। बच्चियों को समाज में आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उपस्थित लोगों ने अपने घरों में शस्त्र पूजन करने और इसे व्यापक रूप से बढ़ावा देने का संकल्प लिया। डॉ. प्रविण तोगड़िया जी के समर्थन में नारे लगाए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पूर्व प्रधानाध्यापक राजेंद्र पांडे, अरविंद पांडे, विकास दुबे, सत्यम पांडे, विशाल सिंह, सौरभ यादव सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन पांडे और पवन जायसवाल ने किया।