चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित जीटी रोड किनारे मोमोज की दुकान में मंगलवार को सिलेंडर का पाइपलाइन लीकेज से आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। समीप स्थित हीरो एजेंसी के कर्मचारियों ने एजेंसी में लगे अग्निशमन यंत्र के जरिये हिम्मत कर आग बुझा दी। घटना के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने जांच-पड़ताल की।
जीटी रोड के किनारे मोमोज की दुकान के सिलेंडर की पाइप लाइन से गैस लीक हो रही थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई। सिलेंडर धू-धूकर जलने लगा। वहीं दुकान में रखी अन्य चीजें भी जलने लगीं। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। समीप स्थित हीरो एजेंसी के कर्मचारियों ने एजेंसी में लगे अग्निशमन यंत्र से किसी तरह आग बुझाई। हीरो एजेंसी के मालिक अवतार सिंह ने बताया कि पास में एक मोमोज की दुकान गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से अचानक आग लग गई थी। एजेंसी में काम करने वाले दो युवकों ने अपनी सूझबूझ और साहस दिखाते हुए आग बुझाया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड कर्मी भी मौके पर पहुच गए।