fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : भुड़कुड़ा की श्वेता ने नीट में लहराया कामयाबी का परचम, 635 अंक हासिल कर बढ़ाया परिवार व जिले का मान

चंदौली। जनपद के शहाबगंज ब्लाक क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव निवासी श्वेता सिंह ने नीट की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है। उनकी कामयाबी पर परिजनों के साथ ही जनपदवासी भी खुशी महसूस कर रहे हैं। तीसरे प्रयास में श्वेता ने अच्छे अंक व रैंक हासिल की। उन्होंने नीट की परीक्षा में 635 अंक प्राप्त किए हैं।

श्वेता ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही चिकित्सक बनने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके साथ ही नीट परीक्षा की तैयारी में जुट गई थीं। दो प्रयासों में उनका चयन तो हो गया, लेकिन अच्छे अंक नहीं आए, इसलिए दाखिला नहीं लिया। तीसरे प्रयास में अच्छे अंक व रैंक हासिल करने में सफल रहीं। उनकी इस सफलता की जानकारी होने ही परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। परिवार के लोगों ने होनहार बेटी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की। साथ ही पीठ थपथपा कर उनके परिश्रम व मेहनत को सराहा। श्वेता के पिता रमेश सिंह एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत हैं। उन्होने बताया कि बेटियां, बेटों से कम नहीं है। समय आ गया है कि समाज बेटा-बेटी में फर्क करने के सोच को बदले। बेटी श्वेता ने अपनी मेहनत से पूरे परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। यह पल हम सभी के लिए खुशियों भरा है। परिजनों ने बताया कि श्वेता सिंह ने नीट की परीक्षा में टोटल 720 अंकों में से 635 नंबर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!