fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बच्चों ने रैली निकालकर बड़ों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक, फलदार व छायादार पौधे लगाए

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया के नेवाजगंज स्थित बादल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चों ने गांव का भ्रमण किया। इस दौरान नारे, बैनर व स्लोगन के जरिये लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

शिक्षकों के साथ बच्चों ने विद्यालय परिसर से रैली निकाली। रैली गांव का भ्रमण करते हुए प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची। बच्चों ने विद्यालय और हेल्थ व वेलनेस सेंटर में कई छायादार व फलदार पौधे लगाए। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। नारे, बैनर व स्लोगन के माध्यम से लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। ताकि पर्यावरण प्रदूषण को खत्म किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक करुण त्यागी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रभारी मीनाक्षी शर्मा, प्रधानाचार्य हरिगोविंद, शिक्षक वीरेंद्र, रामेश्वर, सतीश, जितेंद्र, बिंदु, पूजा, मुस्कान, आरती आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!