
- जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के वेटिंग एरिया में सोमवार को मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त
- मृतक के छोटे भाई रविंद्र प्रताप उर्फ मन्ना ने शव की शिनाख्त की
चंदौली। जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के वेटिंग एरिया में सोमवार को मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त हो गई है। पूर्वांचल टाइम्स में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद मृतक के भतीजे ने फोन कर बताया कि शव उसके बड़े पिता जामवंत मौर्य निवासी रामपुर थाना शहाबगंज का है। मृतक जामवंत पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। चार दिन पहले अचानक घर से गायब हो गए। अब अस्पताल में उनका शव मिलने की बात सामने आई है।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अमित मौर्य ने पूर्वांचल टाइम्स को फोन कर शव के बारे में जानकारी ली साथ ही यह भी बताया कि उसके बड़े पिता जामवंत मौर्य जमीन खरीदकर मद्धूपुर खैरपुर गांव में में परिवार के साथ रहते थे। उनको कुछ बीमारियां थीं। चार दिन पहले अचानक घर से गायब हो गए। खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच पूर्वांचल टाइम्स के जरिए पता चला कि चकिया चिकित्सालय में उनका शव मिला है। मृतक के छोटे भाई रविंद्र प्रताप उर्फ मन्ना ने भी शव की शिनाख्त की और बताया कि शव उनके बड़े भाई का है। दोनों ने जल्द ही चकिया पुलिस से संपर्क साधने की बात कही।