
चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए। साथ ही उनके सुझावों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। एसपी की पहल को नेताओं के साथ मेलजोल बढ़ाने की उनकी नीति के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस की दलील है कि इससे जनता व पुलिस के बीच दूरी कम होगी।
एसपी की मीटिंग में पहुंचे विधायक व जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। साथ ही समस्याएं व पुलिस की कमियां भी बताईं। एसपी ने अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से सुझाव सुने। साथ ही इन पर उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। पुलिस के अनुसार बैठक का मुख्य उद्देश्य जन-प्रतिनिधियों के सुझाव व विचार का फीडबैक पुलिस को मिल सके। जनप्रतिनिधिगण को पुलिस विभाग के कार्यो व कर्तव्यपालन में आने वाली चुनौतियों के बारे में अवगत कराया जा सके। इससे पुलिस व जनता के बीच की दूरी कम होगी। दोनों साथ मिलकर समाज को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था दे सकेंगे।