fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दुकान की सफाई करते वक्त जहरीले सांप ने डंसा, व्यापारी पुत्र की मौत

 

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना घटी। परचून की दुकान चलाने वाले मिश्री जायसवाल के 25 वर्षीय पुत्र राजू जायसवाल उर्फ सोनू को दुकान की सफाई के दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया। राजू की हालत गंभीर हो गई और वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

युवक के असमय निधन से उसके माता-पिता और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है। वह मिश्री जायसवाल का छोटा बेटा था और हमेशा की तरह दुकान में मदद कर रहा था, जब यह अप्रत्याशित हादसा हुआ। उसकी मृत्यु ने न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

Back to top button