
चंदौली। पीडीडीयू नगर कस्बा स्थित गुरुद्वारा के पास निर्माणाधीन सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है, और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पीपी सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी हाउस चंदौली भेज दिया गया है। पुलिस शिनाख्त कराने के लिए प्रयासरत है और इसके संबंध में जांच जारी है।