fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः अतिक्रमण पर फिर चला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का बुल्डोजर, जहां था अवैध कब्जा वहां बनेगा आंगनबाड़ी व पंचायत भवन

चंदौली। चकिया एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर शुरू से ही सख्त हैं। रविवार को चकिया तहसील के रामशाला गांव में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमणकारियों की ओर से किए गए कच्चे व पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी गई। आदेश की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाली कराई गई भूमि पर पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र बनेगा।

रामशाला गांव में आराजी नंबर 109 पर गांव के रामजनम, छोटक, इंद्रासन ने कच्चा व पक्का निर्माण कराकर कब्जा कर लिया था। पिछले दो दशक से ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा था। तहसीलदार न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया था। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा रविवार को राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन लगाकर निर्धारित दायरे तक अतिक्रमण हटवा दिया गया। बताया कि खाली कराई गई जमीन ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दी गई है। ग्राम पंचायत इस पर मिनी सचिवालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया है। अतिक्रमणकारियों को दोबारा जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी गई है। यदि आदेश की अवहेलना की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!