fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः शिक्षा तथा श्रम विभाग की बैठक में बाल श्रम रोकने पर जोर, अभिभावकों को किया जागरूक

तरुण भार्गव

चंदौली। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान लहरतारा वाराणसी की ओर से शुक्रवार को चकिया ब्लाक सभागार में शिक्षा विभाग तथा एसएमसी सदस्य व श्रम विभाग समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें बाल श्रम रोकने पर जोर दिया गया।

शिक्षा विभाग से कुंवर कलाधर सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा में जोड़ने के लिए उनका आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए। जिन बच्चों के माता-पिता का दो बैंक खाता है और उनको पता नहीं है या किसी का खाता बंद है ऐसे में उनको डीबीटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए एसएमसी अभिभावक जितने लोग यहां बैठे हैं अपने गांव में इस तरह की समस्या का समाधान करा लें। बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अगर बच्चा कहीं प्रवासन कर रहा अपने माता-पिता के साथ वहां के विद्यालय में भी वह पढ़ सकता है। वह अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से लिखवा ले और जहां रह रहा है वहां के विद्यालय में जोकर दिखा दे तो उसे सभी सरकारी सुविधाएं वहीं मिलने लगेंगी। प्रयास करें कि बच्चे बाल मजदूरी से बचें और उनको उनका अधिकार मिले। इस अवसर पर रीता मौर्य, अशोक कुमार, जितेंद्र, गणेश विश्वकर्मा, दिनेश सिंह, शिवनारायण शर्मा, श्रम विभाग से दिलीप कुमार मौर्य व वीरेंद्र पांडेय उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!