fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस को दी चुनाव का पैसा बंटने की फर्जी सूचना, थाने पहुंचते ही उतरा नशा, कान पकड़कर माफी मांगने लगा

संवाददाताः फरीदुद्दीन फरीद

चंदौली। धीना थाना की पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन की फर्जी सूचना देने वाले आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने शराब के नशे में धुत होकर प्रत्याशी की ओर से मतदाता में पैसा बांटने की फर्जी सूचना 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कोई नहीं मिला। ग्रामीणों ने सूचना देने वाले के बाबत बताया कि वह हमेशा नशे में धुत रहता है। लोगों से भी विवाद करता रहता है। थाने पहुंचते ही उसका नशा काफूर हो गया। कान पकड़कन माफी भी मांगने लगा। बहरहाल पुलिस आरोपित को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है। कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई करेगी।

धीना के पिपरी भैसा गांव निवासी मुकेश कुमार राय ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी थी कि प्रत्याशी की ओर से पैसा बांटा जा रहा है। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। आरोपित ने थोड़ी देर बाद अपना मोबाइल भी स्विच आफ कर लिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने वाला व्यक्ति हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। अक्सर लोगों के साथ विवाद करता रहता है। काफी देर बाद आरोपित का मोबाइल चालू हुआ तो पुलिसकर्मियों ने उससे बात की। आरोपित पुलिस से भी उलझ गया। उसने कहा कि डायल 112 पर फोन कर रोज फर्जी सूचना दूंगा, जो करना हो कर लो। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को बुधवार को उसके घर से पकड़ा। एसओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित ने भ्रामक सूचना देकर पुलिस को बेवजह परेशान किया। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!