fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मंदिर में भरी प्रेमिका की मांग, कचहरी में विवाद , कोतवाली में पंचायत के बाद हुआ यह फैसला

चंदौली। परिवार वालों से बच बचाकर प्रेमी युगल बुधवार को कोर्ट मैरिज करने चकिया न्यायालय पहुंचे। प्रक्रिया शुरू होन से पहले ही किसी ने पुलिस को खबर कर ली। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। दोनों पक्षों में लंबी पंचायत चली। तू, तू, मैं, मैं भी हुई। लेकिन युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। बालिग होने के कारण पुलिस ने युवती का साथ दिया और लड़का पक्ष के साथ भेज दिया।
बबुरी थाना क्षेत्र के चनहटा गांव निवासी रामजन्म राजभर के पुत्र संवरू का गांव की ही अंकिता पासवान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बिरादरी अलग होने के कारण युवती के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। बंदिशें बढ़ीं तो संवरू और अंकिता कुछ दिन पहले घर से भाग गए। इसके बाद बुधवार को दोनों चकिया काली जी मंदिर परिसर पहुंचे और संवरू ने अंकित की मांग भर दी। इसके बाद दोनों कोर्ट मैरिज करने न्यायालय पहुंचे। यहां दोनों के परिजन भी पहुंच गए। विवाद शुरू हुआ तो किसी ने पुलिस को खबर कर दी। चकिया कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश मौके पर पहुंचे और युवक व युवती को पकड़कर कोतवाली ले आए। यहां दोनों पक्षों में लंबी पंचायत चली। युवती के परिजन शादी को मानने को तैयार नहीं हो रहे थे और उसे अपने साथ ले जाने पर अड़े थे। लेकिन अंकिता ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवती बालिक थी। लिहाजा उसकी मर्जी के अनुसार उसे युवक पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!