fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः सड़कों की दुर्दशा और राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे ट्रकों के खिलाफ चला अभियान, 20 का चालान, वसूला जाएगा 30 लाख जुर्माना

चंदौली। ओवलोडिंग और कर चोरी कर रहे ट्रकों के खिलाफ उप संभागीय परिवहन विभाग, वाणिज्यकर और पुलिस विभाग ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक 20 ट्रकों का चालान किया गया। सभी विभाग मिलकर तकरीबन 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूल करेंगे।

उप संभागीय परिवहन विभाग के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान से ट्रक चालकों में खलबली मच गई। कई चालक हाईवे पर ही अपने वाहन खड़ाकर भाग निकले। जीपीएस सिस्टम लगे होने के कारण वाहन लाक हो गए। विभाग ऐसे ट्रकों को सीज करेगा। एआरटीओ प्रवर्तन दल प्रथम एसपी देव ने बताया कि हाईवे पर सिंहीताली से लेकर नौबतपुर तक अभियान चलाया जा रहा है। तीन से चार विभाग मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। इसमें ओवरलोडिंग के साथ टैक्स की चोरी करने वालों को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक 20 ट्रकों का चालान किया गया। सभी विभाग मिलकर तकरीबन 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूल करेंगे। परिवहन विभाग तकरीबन 15 लाख जुर्माना वसूल करेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!