fbpx
मिर्ज़ापुरराजनीतिराज्य/जिला

बसपा पदाधिकारियों पर पैसे लेकर भी टिकट नहीं देने का आरोप, एसपी से मिले नेता, एफआईआर की मांग

संवाददाताः अमन तिवारी

मिर्जापुर। बसपा नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों पर रुपये लेकर भी जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया है। काफी दिनों तक पैसा मांगने के बाद भी नहीं मिलने पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की।
सीखड़ डोमनपुर के जय प्रकाश दुबे ने आरोप लगाया कि बसपा पदाधिकारी मुख्य सेक्टर प्रभारी व जिलाध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में टिकट के नाम पर तीन लाख लेने के बावजूद टिकट नहीं दिया। पैसा वापस मांगने पर हीलाहवाली कर रहे हैं। वहीं कछवां बाजार के बच्चा लाल ने कहा कि एक लाख लेने के बावजूद टिकट नहीं दिया गया। गांगपुर चुनार के अमरनाथ ने आरोप लगाया कि दो लाख देने के बावजूद भी टिकट नहीं दिया और आज तक पैसा भी वापस नहीं किया। आरोप लगाया कि टिकट के नाम पर तकरीबन सभी से पैसे लिए गए। वहीं बसपा पदाधिकारी मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर गुडडु राम ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि आरोप निराधार हैं। टिकट देने के नाम पर किसी भी व्यक्ति से कोई पैसा नहीं लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!