fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

एक्शन में सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, हटवाया 30 वर्ष का कब्जा, एक के खिलाफ FIR

चंदौली। सकलडीहा एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई का चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। सोमवार को ताजपुर गांव में चकमार्ग पर विगत लगभग 30 वर्षों से विवादित चकमार्ग को अवैध कब्जाधारकों से मुक्त कराया। अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन उनकी दाल नहीं गल पाई। इस दौरान लेखपाल से गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने पर कब्जाधारक विजय विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश दिया। राजस्व विभाग के इस सख्त कदम से कब्जाधारकों में खलबली मच गई है।


ग्राम पंचायतों में सरकारी भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने संबंधी शासन का आदेश मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। सकलडीहा एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने कार्रवाई शुरू भी कर दी। सोमवार को टीम के साथ ताजपुर गांव पहुंचे। यहां 30 वर्षों से चकमार्ग की जमीन पर कब्जा किया गया था। अतिक्रमण पर जेसीबी चलने लगी तो कब्जेदारों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासनिक अमला टस से मस नहीं हुआ। नतीजा चकमार्ग की जमीन खाली करा ली गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पहले भी तीन बार अवैध अतिक्रमण हटवाने की कोशिश की गई। लेकिन बद्री, पारस , अमरनाथ, विजय विश्वकर्मा आदि  प्रशासनिक कार्य में बाधा डालते रहे। आज भी विजय विश्वकर्मा ने लेखपाल को जान से मारने की धमकी दी। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। सुसंगत धाराओं में एफआईआर सहित अर्थदंड के रूप में सरकारी राजस्व क्षति की वसूली की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!