fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बिजली करेंट से एक ही परिवार के दो झुलसे, मचा कोहराम

ट्रांसफार्मर की शार्ट सर्किट से केबल में लगी आग, जलते हुए मकान तक पहुंचा परिजनों ने नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, चल रहा इलाज हालत गंभीर, चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए कर दिया रेफर

चंदौली, बिजली करेंट, दो झुलसे
  • ट्रांसफार्मर की शार्ट सर्किट से केबल में लगी आग, जलते हुए मकान तक पहुंचा परिजनों ने नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, चल रहा इलाज हालत गंभीर, चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए कर दिया रेफर
  • ट्रांसफार्मर की शार्ट सर्किट से केबल में लगी आग, जलते हुए मकान तक पहुंचा
  • परिजनों ने नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, चल रहा इलाज
  • हालत गंभीर, चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए कर दिया रेफर

चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा थाना के पड़रिया गांव में करेंट से एक ही परिवार के दो सदस्य झुलस गए। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों का उपचार चल रहा है।

 

चकरघट्टा थाना के धनकुंवारी गांव स्थित टांसफार्मर में शार्ट सर्किट से रविवार की रात 9 बजे आग लग गई। इस दौरान केबल धू-धूकर जलने लगा। वहीं केबल जलते हुए समीप के मकान तक पहुंच गया। उस दौरान खाना खा रहा पन्नू (25 वर्ष) दौड़कर केबल बुझाने के लिए गया और संपर्क में आ गया और बिजली करेंट लगने से झुलस गया। उसे बचाने पहुंची निशा (30 वर्ष) भी झुलस गई। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Back to top button