fbpx
rail newsचंदौली

Chanadauli News : बंद होगी हृदयपुर रेलवे क्रासिंग, लगी बैरिकेडिंग, रेल अधिकारी ग्रामीण आमने-सामने, फोर्स तैनात

मौके पर जुटे काफी संख्या में ग्रामीण, कर रहे विरोध आचार संहिता लागू होने से अभी नहीं बन सकता अंडरपास सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व भारी पुलिस फोर्स तैनात रेलवे क्रासिंग बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में होगी परेशानी

चंदौली, हृदयपुर रेलवे क्रासिंग, ग्रामीणों का विरोध
  • मौके पर जुटे काफी संख्या में ग्रामीण, कर रहे विरोध आचार संहिता लागू होने से अभी नहीं बन सकता अंडरपास सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व भारी पुलिस फोर्स तैनात रेलवे क्रासिंग बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में होगी परेशानी
  • मौके पर जुटे काफी संख्या में ग्रामीण, कर रहे विरोध
  • आचार संहिता लागू होने से अभी नहीं बन सकता अंडरपास
  • सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व भारी पुलिस फोर्स तैनात
  • रेलवे क्रासिंग बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में होगी परेशानी

 

चंदौली। पीडीडीयू नगर से प्लांट डिपो होते हुए रेलवे लाइन पार कर हृदयपुर की ओर जाने वाली रेलवे क्रासिंग को रेलवे ने बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सोमवार को बैरिकेडिंग आदि लगाई गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण विरोध में आ गए। काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण रेलवे प्रशासन के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में आरपीएफ व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर से प्लांट डिपो कॉलोनी होते हुए रेलवे लाइन पार कर हृदयपुर सहित भुजहुआ, खुटहा, खजूर गांव, चांदीतारा, साहूपुरी, डिहवा, नाथुपुर, पोररवा, डहिया, चौरहट, पड़ाव सहित 20 गांवों के लोग रेलवे क्रासिंग से आवागमन करते हैं। रेलवे क्रासिंग पर हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे क्रासिंग के पास बैरिकेडिंग भी कराई गई है। पूर्व में व्यासनगर रेलवे स्टेशन के समीप नीबूपुर गांव के सामने अवैध कट से रेलवे लाइन पार कर रही जेसीबी की लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से टक्कर हो गई थी। इस घटना के बाद उत्तर रेलवे की ओर से अवैध कट और मानवरहित रेलवे क्रासिंग को बंद किया जा रहा है। सोमवार की सुबह भारी संख्या में रेलवे की RPF व लोकल पुलिस पहुंची और हृदयपुर क्रासिंग पर बैरिकेडिंग लगाने की शुरूआत की। क्रासिंग बंद करने की सूचना मिलते ही हृदयपुर सहित आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया।

Back to top button