fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः शौचालय निर्माण में धांधली की शिकायत पर नाराज डीएम ने सचिव को निलंबित करने का दिया निर्देश

चंदौली। शौचालय निर्माण में गड़बड़ी लापरवाह कर्मचारियों के गले की फांस बनने लगी है। शनिवार को चकिया तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आवास, शौचालय का मुद्दा छाया रहा। डीएम संजीव सिंह ने शौचालय निर्माण में धांधली पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण व विकास कार्यों में पूरी गंभीरता बरतें।
ग्रामीणों ने बताया कि बुढ़वल गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती गई है। इस पर डीएम ने अधिकारियों की टीम मौके पर भेजकर जांच कराई। इसमें निर्माण में धांधली की पुष्टि हुई। इस पर डीएम ने सचिव श्रीचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आनलाइन शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारी गंभीरता बरतें। विकास कार्यों में मानक का पूरा ध्यान रखा जाए। धांधली करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। संपूर्ण समाधान दिवस में 142 मामले आए। इसमें पांच का मौके पर निस्तारण हुआ। एसपी अमित कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीएफओ दिनेश सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!