
वाराणसी/चंदौली। वाराणसी के डाफी में संचालित मैक्सवेल सुपर मल्टीस्पेशयलिटी हास्पिटल अब और भी हाईटेक हो गया है। कार्डियक कैथिटेराइजेशन लैब, गैस्ट्रोलाजी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रथम आधुनिक आईसीयू जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं का प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 15 सितंबर को उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरू सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।
मैक्सवेल हास्पिटल के डायरेक्टर डा. केएन पांडेय ने बताया कि मरीजों को और बेहर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पताल की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की गई है। कार्डियक कैथिटेराइजेशन लैब, गैस्ट्रोलाजी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रथम आधुनिक आईसीयू तैयार किया गया है। अस्पताल में हर वह सुविधा मिलेगी जो प्रदेश के चुनिंदा अस्पतालों में उपलब्ध है।