fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

देवी मंदिर में दर्शनार्थी की पिटाई, पुलिसकर्मी ने कालर पकड़कर घसीटा

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में गुरुवार को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने हद कर दी। मां के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश की जिद करने पर न सिर्फ एक दर्शनार्थी की जमकर पिटाई कर दी बल्कि कालर पकड़कर घसीटा भी। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के इस कृत्य की निंदा की है जबकि भुक्तभोगी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

बड़े ओहदे पर तैनात एक पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार प्रतापगढ़ के रानीपुर निवासी संतोष कुमार दर्शन करने विंध्याचल मंदिर पहुंचे। उनके साथ तकरीबन दस और लोग थे। मध्यान आरती के लिए मन्दिर का कपाट बंद होने का समय था। संतोष सहित सभी दर्शनार्थी निकास दरवाजे से मंदिर में प्रवेश करने लगे। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने संतोष कुमार को मना किया। लेकिन वह दर्शन करने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद पुलिसकर्मी हत्थे से उखड़ गया वह संतोष का कालर पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले आया और जमकर पिटाई कर दी। अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए संतोष को पुलिसकर्मी के चंगुल से छुड़ाया। घटना मंदिर में चर्चा का विषय बनी रही।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!