fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः जब गुस्से से तमतमाईं विधायक साधना सिंह ने सीओ से कहा दिमाग खराब है? एसपी से किए तीखे सवाल

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया में जातीय संघर्ष में युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची मुगलसराय विधायक साधना सिंह पुलिस पर बिफर पड़ीं। उन्होंने घटना के लिए सीधे तौर पर सीओ सदर और अलीनगर इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहराया। एसपी और डीएम के सामने फटकार लगाते हुए कहा कि गुमटी जलने के बाद ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए बोला था। लेकिन सीओ और इंस्पेक्टर ने उनकी बात भी नहीं सुनी। एसपी के कहा कि आखिर ऐसी क्या विवशता है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। कहा कि इस मामले को सीएम तक पहुंचाएंगी।

यह बात तो तकरीबन साफ हो गई है कि सिकटिया घटना पुलिस की लापरवाही से बढ़ी। फरियादियों की तो छोड़िए पुलिस ने क्षेत्रीय विधायक तक की बात को नजरअंदाज किया। घटना के बाद मौके पर पहुंची विधायक ने सीओ और इंस्पेक्टर की कायदे से खबर ली। सीओ को कहा कि मेरी बात भी नहीं सुनी। दिमाग खराब है। एसपी के कहा कि दोषियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करिए। कहा जान लीजिए सपा की सरकार अगले 20 साल तक नहीं आने वाली है।

Back to top button
error: Content is protected !!