fbpx
राज्य/जिलालखनऊशिक्षा

बज गई यूपी बोर्ड परीक्षा की घंटी, 56 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जानिए पूरा कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेंगी। 10वीं के 29.94 लाख और 12वीं के 26.09 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की 12 मई को समाप्त होगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा में कोविड नियमों का पालन भी करना होगा। एग्जाम सेंटर में शारीरिक दूरी, मास्क, सेनिटाइजर आदि का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना होगा। परीक्षा से पूर्व केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही छात्रों का उहापोह भी समाप्त हो गया। पंचायत चुनाव के चलते परीक्षा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि शासन स्तर से चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। वैसे माना जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) का परीक्षा कार्यक्रम

24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
5 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) का परीक्षा कार्यक्रम

24 अप्रैल ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – हिंदी, सामान्य हिन्दी
27 अप्रैल ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए)
27 अप्रैल ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – भूगोल
28 अप्रैल ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए)
28 अप्रैल – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – गृह विज्ञान
29 अप्रैल- ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए)
30 अप्रैल – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
1 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अंग्रेजी
4 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – रसायन विज्ञान, इतिहास
6 मई – (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
6 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित
8 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित , प्रारंभिक सांख्यकी ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित
10 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – समाजशास्त्र
11 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – – संस्कृत
12 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – नागरिक शास्त्र

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!