fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चाौकीदारों को बड़ी जिम्मेदारी, बनेंगे तीसरी आंख

चंदौली। चाौकीदार आगामी पंचायत चुनाव में पुलिस और प्रशासन की आंख और कान बनेंगे। आचार संहिता अनुपालन में बड़ी भूमिका निभाएंगे। शराब, साड़ी और नकदी आदि देकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की तो सीधे पुलिस को सुचित करेंगे। दरअसल प्रशासन ने पंचायत चुनाव में चाौकीदारों की जिम्मेदारी बढ़ा दी है। उन्हें गांवों में प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखने के काम में लगा दिया गया है।
आबकारी विभाग की चुनाव को लेकर अलर्ट हो गया है। शराब की दुकानों पर स्टाक का मिलान करने के साथ ईंट-भट्ठों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं गांवों में तैनात चाौकीदारों को निर्देश दिया गया है कि शराब, नकदी और कपड़ा आदि देकर प्रत्याशियों को लुभाने के मामले में तत्काल पुलिस और आबकारी विभाग को सूचित करेंगे। इसके लिए थानावार चाौकीदारों को बैठक के दौरान पूरी जानकारी दी गई है। जलिा आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब की खपत पर महकमे की नजर है। वहीं चाौकीदारों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि गांव में कहीं भी शराब की वितरण होता है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Back to top button