
चंदौली। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जो इस वर्ष विद्यालय छोड़ने वाले थे।
समारोह का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें माथे पर रोली तिलक लगाकर उपहार दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सूर्यमुनी तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने की सलाह दी और उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, वैभव त्रिपाठी, अरुण मौर्या, आदर्श गुप्ता, बसंती सिंह, संगीता सिंह, ज़ेबा परवीन, प्रितेश उपाध्याय, सूरज पांडेय, अभिलाषा, मीरा, धीरज, राहुल सिंह, रविंद्र नारायण त्रिपाठी, मंजु, आरती, शिवम्, कमलेश्वर सहित अन्य शिक्षिकाएं और शिक्षक भी उपस्थित थे।
समारोह में विद्यार्थियों के योगदान और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।