fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

यूक्रेन में फंसे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले चंदौली के दो युवा, परिजन मांग रहे सलामती की दुआ

चंदौली। सदर कोतवाली के डिग्घी गांव निवासी दो युवा यूक्रेन में फंसे हुए हैं। दोनों यूक्रेन के खर्किव व एलवीव ओबलास्ट शहर स्थित मेडिकल विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करते हैं। एक युवा ने स्थानीय लोगों के साथ बंकर में शरण ली है तो दूसरा अभी हास्टल में ही है। परिवार के लोगों से फोन पर बात कर अपनी सलामती की जानकारी दी, लेकिन रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालत बदतर होने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। दोनों मेडिकल के छात्र पिछले लगभग तीन वर्ष से वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। विगत एक वर्ष पहले घर आए थे।

डिग्घी गांव निवासी मुनव्वर अली के बेटे अदनान शाह और मुन्नवर के भाई शहजाद अहमद के पुत्र शफीक कयूम शाह यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए हैं। अदनान वीएन कजरिया खर्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है तो शफीक कयूम शाह हेलिट स्काई एलवीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र है। रूस ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया है। रूसी सेना लगातार बम व मिसाइलें दाग रही है। इससे यूक्रेन में हालत बदतर हो गए हैं। टीवी पर रूस-यूक्रेन की खबरें देखकर परिवारवालों की चिंता बढ़ गई है। अदनान ने स्थानीय लोगों के साथ बंकर में शरण ले रखी है। वहीं शफीक कयूम शाह विश्वविद्यालय के हास्टल में साथी छात्रों के साथ मौजूद है। उनके परिवारवाले जल्द से जल्द उनकी सही सलामत घरवापसी के प्रयास में हैं। हालांकि जिला प्रशासन अभी तक इससे अनजान हैं। प्रशासन के पास यूक्रेन में फंसे जनपदवासियों के बारे में कोई सूचना नहीं है। वैसे भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों व देशवासियों के सकुशल वतन वापसी की पहल की है। इससे उम्मीद जग गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!