fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल


वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के गड़खरा गांव के सामने भोजूबीर-थानागद्दी मार्ग पर मंगलवार की शाम चार बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों लोग सिंधोरा स्थित अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे का कार्यवाही शुरू कर दी है।
गड़खरा (डंगराडीह) निवासी धर्मेंद्र सिंह के पिता रामवतार सिंह 65 वर्ष की हृदयगति रुकने से पिछले दिनों मौत हो गई थी। मंगलवार को उनकी तेरहवीं थी। धर्मेंद्र का 18 वर्षीय प्रवीण तेरहवीं का सामान लाने अपने दो रिश्तेदार युवकों के साथ बाइक से सिंधोरा बाजार के लिए निकला। गांव से निकलकर ज्यों ही मुख्य मार्ग पर आया सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से सीधी टक्कर होकर गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों काफी दूर जा गिरे। प्रवीण तथा दूसरे बाइक को चला गया बृजेश (30) की मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रवीण के साथ बैठे दो अन्य युवक को गंभीर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सिंधोरा स्थित एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फूलपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। मृतक बृजेश कुमार नाथपुर (फूलपुर) स्थित हरिजन बस्ती का निवासी था और बस्ती के ही ओमकार के साथ सिंधोरा बाजार से घर लौट रहा था। वहीं प्रवीण के साथ बैठा युवक कुणाल सिंह (18) व रितिक सिंह (20 ) अपने ननिहाल में नाना की तेरहवीं में शामिल होने आए थे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!