fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में आक्सीजन के अभाव में नहीं होगी मौत, इस अस्पताल में आक्सीजन प्लांट चालू

चंदौली। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे जनपदवासियों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो गई है। अब आक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत नहीं होगी। चकिया संयुक्त चिकित्सालय के एल-टू अस्पताल में लगा आक्सीजन प्लांट अब चालू कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भी सोमवार की शाम तक प्लांट शुरू हो जाएगा।
दरअसल चकिया संयुक्त चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट तो कोरोना की पहली लहर में ही लगा दिया गया था। लेकिन धनाभाव के चलते इसे चालू नहीं किया जा सका था। हालांकि देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर शासन स्तर से लगभग 40 लाख रुपये अवमुक्त हुए तक जाकर प्लांट चालू हो सका। इससे एक साथ 50 बेड तक आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। रविवार को इंजीनियरों की टीम ने आक्सीजन का उत्पादन और पाइपलाइन से आपूर्ति व्यवस्था की जांच की और सबकुछ दुरुस्त मिला। अच्दी खबर यह कि जिला अस्पताल में भी मशीनें पहुंच गई हैं। इंजीनियरों की टीम प्लांट लगाने में जुटी है। सोमवार को यहां भी आक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया जाएगा। अस्पतालों के आक्सीजन कांसेट्रेटर भी लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त छह और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जनप्रतिनिधियों के मद से आक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इस बाबत सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि चकिया संयुक्त चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट चालू कर दिया गया है। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में भी कल यानी सोमवार शाम तक प्लांट का ट्रायल हो जाएगा। जिले में अब आक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

 

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!