ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बाइक सवार को रस्सी से बांधकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जंगल में 3 युवकों ने की दरिंदगी, मुकदमा दर्ज   

चंदौली। नौगढ़ थाना के गहिला बाबा जंगल में सोनभद्र निवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जंगल में 3 युवकों ने दरिंदगी की। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

 

सोनभद्र के चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कालेज मद्धुपुर में कक्षा 12 में पढने वाली 17 वर्षीय किशोरी गुरुवार को घर से विद्यालय गयी थी। गांव के ही युवक सुजीत कुमार उर्फ चिरागन के साथ बाईक पर सवार होकर विद्यालय से नौगढ थाना क्षेत्र के गहिला बाबा मंदिर में दर्शन पूजन व जंगल घूमने के लिए चली गई। रास्ते में गहिला बाबा मंदिर से करीब 100 मीटर पहले सड़क किनारे जयमोहनी पोस्ता गांव के रहने वाले 3 मनबढ युवको ने बाइक रोकवाकर किशोरी के साथी को भयभीत कर पेड़ में रस्सी से बांध दिया। इसके बाद किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। बेहोश हाल में जंगल में पड़ी किशोरी ने होश में आने पर अपने साथी सुजीत कुमार उर्फ चिरागन का हाथ पैर खोलकर बाइक से घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाई। किशोरी के पिता ने नौगढ थाना में शुक्रवार को तहरीर देकर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसओ कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 3 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!