fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मुकदमा दर्ज होते ही भूमिगत हुए सपा विधायक प्रभुनारायण यादव, मोबाइल नंबर भी बंद

चंदौली। सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कानून अपने हाथ में लिया। अब कानून हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गया है। लिहाजा विधायक जी भूमिगत हो गए हैं। सभी मोबाइल नंबर बता रहे हैं। जी हां बीते रविवार को जनपद दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ंत के बाद प्रभुनारायण यादव सहित 150 सपाइयों के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक मुख्य आरोपित बनाए गए हैं। एफआईआर के बाद से भी सपा विधायक मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए हैं, जबकि पुलिस पूर्व जिलाध्यक्ष सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
सीएम से मिलने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोकना चाहा तो वे उलझ गए। सपा विधायक ने खुद सीओ से हाथापाई की और अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया। यही नहीं अपने सिर से सीओ के सिर पर प्रहार भी किया। इस घटना का खुद सीएम और डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया तो पुलिस हरकत में आ गई। बलुआ थाने में विधायक सहित 150 अज्ञात सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपितों को शिद्दत से तलाश रही है। आरोपित बनाए गए सपा नेता भूमिगत हो गए हैं, जिसमें विधायक भी शामिल हैं। मोबाइल भी बंद कर लिया है, ताकि पुलिस उनतक न पहुंच सके।

Back to top button
error: Content is protected !!