
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी चंदौली अमित कुमार ने शनिवार को चार निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। चकिया, सकलडीहा और शहाबगंज में नए प्रभारी निरीक्षक तैनात किए गए हैं। । लंबे वक्त से चकिया में बतौर प्रभारी निरीक्षक रहे रहमतउल्ला खां को प्रभारी चुनाव व नक्सल सेल बनाया गया है। जबकि प्रभारी न्यायालय सुरक्षा नागेंद्र कुमार सिंह चकिया के नए कोतवाल होंगे। प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज अवनीश कुमार राय को इसी पद पर सकलडीहा कोतवाली में तैनात किया गया है। सकलडीहा कोतवाल रहीं वंदना सिंह को शहाबगंज थाने की कमान सौंपी गई है।
प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा रहने के दौरान वंदना सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे। भू माफियाओं से साठगांठ को लेकर वंदना सिंह काफी चर्चा में रहीं। उनको हटाने के लिए व्यापारियों, अधिवक्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं ने धरना प्रदर्शन तक किया। यहीं नहीं भाजपाइयों ने भी एसपी से शिकायत कर वंदना पर पर शासन की छवि खराब करने का आरोप लगाया। यह भी कहा गया कि उनके पति अपना दल से विधायक हैं इसलिए उनको लाभ मिल रहा है। बहरहाल एसपी ने उनका कार्यक्षेत्र बदलकर आलाचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया।