fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पलक झपकते उड़ा देते थे बाइक, तीन मोटरसाइकिल के साथ छह चोर गिरफ्तार

चंदौली। घर, दुकान के बाहर या सड़क किनारे खड़ी बाइकों को पलक झपकते उड़ा देने वाले छह अंतरजनपदीय बाइक चोर चोरी की तीन बाइक के साथ अलीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चोरों के पास से तीन तमंचा और 10 कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी बाइक चोर चंदौली के निवासी बताए जा रहे हैं।


प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर बाइक चोरों को पकड़ा गया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि ये पंचफेड़वा, रेमा, अदलहाट, मठना, छित्तमपुर और वाराणसी क्षेत्र से गाड़ियां चुराते थे। ये एक या दो वर्ष पुराने वाहनों पर हाथ साफ करते थे, ताकि लाक आसानी से खुल जाए। रात में अपने साथी के आटो से घूमते रहते थे। किसी की बाइक घर या दुकान के बाहर खड़ी दिखी उसे चुरा लेते थे। चोरी की गाड़ियों को अपने रिश्तेदारों के यहां रखते थे। उनके नंबर या तो बदल देते या हटा देते थे। इनका दोस्त आशु ग्राहण ढूंढता था और ब्रिकी का पैसा सभी आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे। बरामद तीन बाइकों में नीले रंग की अपाची जलीलपुर थाना मुगलसराय से, सुपर स्प्लेंडर अहरौरा मंदिर मिर्जापुर से चुराई थी। पल्सर कहां से चुराई यह चोरों को भी याद नहीं। चोरी के बाद लाल पल्सर को सफेद रंग में पेंट करा दिया। पकड़े गए चोरों में संतोष बिंद, विकास सोनकर, लवकुश कुमार और रतन सोनकर अलीग नगर थाना क्षेत्र के खंजहाचक पंचफेड़वा के रहने वाले हैं जबकि शीश मोहम्मद उर्फ कल्लू कसाब महाल मुगलसराय और सिद्धार्थ साहनी धरना छित्तमपुर के रहने वाले हैं। पकड़ने वाली टीम में रमेश यादव, ताराचंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, सुनील कुमार सिंह, नीरज सिंह, प्रवीण तिवारी, चंदन यादव, छोटेलाल, अजीत यादव और शंकर राम शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button