fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

पूर्वांचल के दौरे पर ओवैसी, सुभासपा के साथ मिलकर पंचायत चुनाव में बिगाड़ेंगे बड़े दलों का समीकरण

 

वाराणसी। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी 12 जनवरी को अपने सियासी दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ जौनपुर, आजमगढ़ और मऊ जनपदों में भी जाएंगे। दोनों नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पंचायत चुनाव पर मंथन भी करेंगे। भाजपा से अलग होने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी की नजदीकियां सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वैसे तो दोनों की नजर 2022 यूपी विधानसभा चुनाव पर है लेकिन पंचायत चुनाव के जरिए अपनी तैयारियों को परखेंगे। माना जा रहा है कि दोनों दल बड़ी राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी से होते हुए सबसे पहले जौनपुर जाएंगे। सुभासपा प्रवक्ता पीयूष मिश्रा के अनुसार ओवैसी का बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर स्वागत करेंगे। ओवैसी ओमप्रकाश राजभर के गांव फतेहपुर खौदा भी जाएंगे। इसके बाद आजमगढ़ और मऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। चार जनपदों के तूफानी दौरे के बाद ओवैसी रात में हैदराबाद निकल जाएंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!