fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : महेंद्रा में होगा कार्मिकों का प्रशिक्षण, पालीटेक्निक कालेज में बनेगा स्ट्रांग रूम, डीएम ने देखी व्यवस्था

चंदौली। निकाय चुनाव के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में होगा। वहीं चंदौली पालीटेक्निक कालेज में स्ट्रांग रूम बनेगा और वहीं मतों की गिनती होगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने स्ट्रांग रूम व प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर व्यवस्था देखी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, पेयजल, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देखी। मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज को चिह्नित किया गया है। उन्होंने कालेज में बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने व छोटी-छोटी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सभी खिड़कियों को सील करने और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीडीओ एसएन श्रीवास्तव समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!