fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

लेखपाल की शिक्षामित्र पत्नी को चारपाई से बांधा और घोंट दिया गला

मीरजापुर। पूर्वांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मीरजापुर जिले में अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में मंगलवार को महिला शिक्षामित्र का शव उसके ही घर में चारपाई से बंधा मिला। शरीर से आभूषण गायब थे और आलमारी भी खुली थी। घटना से क्षेत्र सनसनी फैल गई। पुलिस जांच पड़ताल में जटी है।
डेहरी गांव निवासी चंद्रशेखर की पत्नी विजय लक्ष्मी (46) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। जबकि पति चन्द्रशेखर जिगना में लेखपाल हैं। इनकी पुत्री अनुष्का रंजन वाराणसी में पढाई करती है। एक पुत्र लखनऊ में पढ़ता है। मंगलवार को दोपहर पुत्री वाराणसी से घर आने के बाद मां को आवाज देकर दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन कई दफा प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तब चहारदीवारी फांद कर अन्दर गई तो अपनी मां को चारपाई में बंधा व मृत देखकर जोर जोर सिे चल्लाने लगी। पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। मां के शरीर के आभूषण गायब थे तथा जिस कमरे में सामान था, उसकी आलमारी खुली थी और सामन बिखरे पड़े थे। आलमारी से सामान निकालने के बाद बदमाशों ने कमरे की चाभी मृतका के सिरहाने रख दी थी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!