fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

तस्करी का नायाब तरीका, पुलिस भी रह गई दंग

मीरजापुर। विंध्याचल पुलिस और स्वाट टीम ने लग्जरी इनोवा कार और डीसीएम से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा दो क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इनोवा व डीसीएम वाहन बरामद करने के साथ छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों ने पुलिस को बरगलाने के लिए नायाब चाल चली थी। डीसीएम में उपर नारियल रखा था जिसे मंदिर में आपूर्ति की बात कह रहे थे।
पुलिस के अनुसार दुधनाथ चुंगी तिराहे के पास मीरजापुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रही इनोवा क्रिस्टा और उसकेे ठीक पीछे चल रहे डीसीएम वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, तो इनोवां क्रिस्टा में सवार चार और डीसीएम में सवार दो व्यक्ति कूद कर भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। डीसीएम में तिरपाल के नीचे नारियल तथा बंडल के नीचे बोरों में तथा इनोवा गाड़ी की डिग्गी में गांजा बरामद हुआ। कुल दो क्व्ंिाटल 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करने के साथ छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने बताया कि हमलोग उड़ीसा से सस्ते दाम में गांजा खरीद कर मथुरा तथा आस पास के जनपदो में उंचे दाम पर बेच कर आर्थिक लाभ कमाते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, केदारनाथ मौर्या, भारत भुषण सिंह, प्रवीण कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार, रामदुलार यादव, योगेश कुमार गोंड़, धीरज कुमार सिंह, रामस्वरूप वर्मा, बृजेश सिंह आदि रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!