fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

लखनऊ में गूंजा चंदौली का नाम, सीएम की मौजूदगी में जिले के लाल ने किया भव्य परेड का नेतृत्व

चंदौली। स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। राजधानी लखनऊ में भव्य परेड का आयोजन किया गया। बबुरी के हटिया गांव निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमांडेंट अमित कुमार सिंह ने परेड का नेतृत्व किया। इस तरह प्रदेश की राजधानी में चंदौली का नाम गूंजा।


बापू भवन से से अटल चौराहा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक निकले परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, यूपी पुलिस, पीएसी और होमगार्ड ने प्रतिभाग किया। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित कुमार ने किया। अमित कुमार बबुरी थाना क्षेत्र के हटिया गांव निवासी चंद्रबली सिंह के बड़े पुत्र हैं। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा अशोक इंटर कालेज बबुरी से ग्रहण की। छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में चार वर्ष तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जबकि वर्तमान में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। अमित की इस उपलब्धि से गांव और परिवार में हर्ष का माहौल है।

Back to top button
error: Content is protected !!