fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

खुशखबरी! चंदौली में पीएम आवास का लक्ष्य निर्धारित, इतने गरीबों को मिलेगी छत

 

चंदौली। चंदौली जिले के बेघर लोगों के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से आवास के लिए लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। 5615 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित किया जाएगा। विभाग लाभार्थियों का पंजीकरण कराने में जुट गया है। इस दफा योजना के क्रियान्वयन में बदलाव किया गया है। केंद्र सरकार ने गांव स्तर पर सीधे लाभार्थियों का चयन कर जिला प्रशासन को सूची भेज दी है। जबकि पहले शासन से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ब्लाक स्तर से आवास वितरित किए जाते थे।
इस दफा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सीधे लाभार्थियों का चयन किया गया है। अनुसूचित जाति के 60 फीसद, 25 फीसद पिछड़ा व सामान्य तथा 15 फीसद अल्पसंख्यक लाभार्थियों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। शासन के स्टेट पूल खाते में केंद्र सरकार की ओर से धन मिलते ही लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त भेज दी जाएगी। पंचायत चुनाव के ठीक पहले सरकार ने गरीबों को सौगात दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को तीन किश्तों में एक लाख 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। परियोजना निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि जिले के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5616 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button