fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व विधायक मनोज डब्लू ने चंदौली सांसद से मांगा 20 लाख का हिसाब, मुगलसराय विधायक से पूछा तीखा सवाल

चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह बुधवार को सरेसर पहुंच गए। खाद रैक प्वाइंट का जायजा लिया और चंदौली के बीजेपी सांसद से सवाल पूछा कि आखिर यहां खाद क्यों नहीं उतर रही। आरोप लगाया कि ठेकेदार नहीं चाहते कि यहां खाद की रैक उतरे। शिवपुर से खाद लाने में लाखों का वारा न्यारा होता है। भ्रष्टाचार के चलते ही सरेसर में खाद नहीं उतर रही। कहा कि चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री ने सरेसर में खाद की रैक के लिए अपनी निधि से 20 लाख रुपये अवमुक्त किए थे ताकि उर्वरक रखने के लिए टिन शेड और प्लेटफार्म बन सके। पूछा कि कहां गए सांसद निधि के 20 लाख रुपये। यदि रुपये खर्च किए गए तो रैक क्यों नहीं लग रही। चेताया कि सरेसर में रैक नहीं लगी तो इसकी भी लड़ाई लड़ी जाएगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि चंदौली में खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है। किसान उर्वरक के लिए परेशान हैं। एक दफा सरेसर में खाद की रैक लगी थी लेकिन जानबूझकर ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया ताकि दोबारा यहां खाद नहीं उतरने पाए। शिवपुर से खाद समितियों तक पहुंचाने में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार होगा है। रास्ते में ही कालाबाजारी कर दी जाती है। आश्चर्य की बात है कि चंदौैली के सांसद और सत्ता पक्ष के विधायक इसपर अंजान बने हुए हैं। कहा सरेसर में डीजल, पेट्रोल और कोयले की रैक लग सकती है तो खाद की रैक क्यों नहीं लग सकती। कहा सपा की सरकार आ रही है। खाद तो सरेसर में ही उतरेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!