fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

खबर का असरः बदल गया सामुदायिक शौचालय का नजारा, अब खुल जाएगा दरवाजे पर लगा ताला

चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत धानापुर ब्लाक के आलमखातोपुर में बदहाल शौचालय के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। पूर्वांचल टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन सफाईकर्मियों को लगाकर पूरे परिसर की साफ-सफाई शुरू करा दी गई। टंकी को ढकने के साथ ही देखरेख के लिए कर्मचारी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही शौचालय को ग्रामीणों के उपयोग लायक बना दिया जाएगा।

दरअसल आलमखातोपुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में बना सामुदायिक शौचालय बदहाल अवस्था में था। हालांकि अभी भी इसमें पानी की सुविधा और शौचालय की टंकी दुरुस्त नहीं है। प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव बीजेपी विधायक के नाम का पत्थर लगाकर शासन की भी किरकिरी करा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस अंधेरगर्दी के खिलाफ आवाज भी उठाई और अधिकारियों तथा सीएम पोर्टल पर शिकायत की। लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। पूर्वांचल टाइम्स पर खबर प्रकाशित होने के बाद सक्षम अधिकारियों ने समस्या का संज्ञान लिया। सफाईकर्मियों को लगाकर पूरे परिसर की साफ सफाई करा दी गई। टंकी को दुरुस्त करने के साथ देखरेख के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। ग्राम पंचायत सचिव तन्मय सिंह ने बताया कि कर्मचारी की नियुक्ति के बाद उसको शौचालय की चाबी दे दी जाएगी। जबतक टंकी नहीं लगती है ग्रामीण हैंडपंप का इस्तेमाल करेंगे। जल्द ही पानी की टंकी भी लगा दी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!