fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में 26 जनवरी को घर से लापता युवती का प्लास्टिक में लिपटा मिला शव

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव के पास गुरुवार को नगर में 20 वर्षीय युवती का प्लास्टिक में लिपटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने देर शाम शव की शिनाख्त धानापुर ब्लाक के भदाहूं गांव निवासी उजाला कुमारी पुत्री स्वर्गीय अजय के रूप में ही। पुलिस के अनुसार युवती 26 जनवरी से ही लापता थी और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। मृतका की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी धानापुर थाना में दर्ज है।
ग्रामीणों ने सुबह नगर में प्लास्टिक में लिपटा शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त उजाला भदाहूं निवासी कुमारी के रूप में हुई। महिला की बुआ रैथा गांव निवासी राजकुमारी देवी ने शव की शिनाख्त की। मृतका के चाचा गांव के निवर्तमान प्रधान हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया। धीना थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त उजाला कुमारी निवासी भदाहूं धानापुर के रूप में हुई है। धानापुर की तरफ से प्लास्टिक में लिपटा शव बहकर आया था। परिजनों ने बताया है कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button