fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

पंचायत चुनाव आरक्षण की गाइड लाइन जारी, जानिए कब आएगा आरक्षण

चंदौली। पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भावी उम्मीदवारों की नजर आरक्षण पर टिकी है। पंचायत के विभिन्न पदों के आरक्षण को लेकर शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। शासन और निदेशालय स्तर से जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत प्रमुख और विकास खंडवार ग्राम प्रधानों का आरक्षण चार्ट 11 से 15 फरवरी तक निर्गत कर जनपदों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रशासन निर्देशों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करेगा। इसके अनुसार ही आरक्षण तय होगा। इसको लेकर लोगों से दावा और आपत्तियां भी प्राप्त किए जाएंगे। निस्तारण के बाद रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। लखनऊ में 16 व 17 फरवरी को डीपीआरओ और अपर मुख्य अधिकारियों को आरक्षण के बाबत प्रशिक्षित किया जाएगा।

आरक्षण की रिपोर्ट तैयार करने के लिए ब्लाक स्तर पर अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के आरक्षण के लिए प्रस्तावित पदों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद आपत्ति दाखिल करने के लिए लोगों को चार दिन का समय दिया जाएगा। आपत्तियां जिला पंचायत राज अधिकारी दफ्तर में एकत्रित की जाएंगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति आपत्तियों का परीक्षण व निस्तारण करने के बाद अंतिम सूची तैयार करेगी। इसके पश्चात सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। वहीं निर्धारित प्रारूप पर जिले में आरक्षण की सूचना पंचायती राज निदेशालय को भेजी जाएगी। निदेशालय की ओर से अपने स्तर से इसका अवलोकन कर संस्तुति की जाएगी। शासन की गाइडलाइन आने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि आरक्षण को लेकर शासन से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। हालांकि 16 फरवरी को लखनऊ में प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है।

 

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!