
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मुगलसराय में एक ऑटो चालक चोरी की वारदात का शिकार हो गया। देर रात घर के बाहर खड़ा उसका ऑटो चोर उठा ले गए। चोरी की यह घटना पास के निजी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी गए ऑटो की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
बिहार के कैमूर जिले के अमाव निवासी सुजीत चौहान गलसराय के कैलाशपुरी मोड़, दैत्रा बाबा मंदिर के पीछे किराए के मकान में रहते हैं। रोज़ की तरह मंगलवार रात वह ऑटो चलाकर लौटे और अपने कमरे के सामने ऑटो (नंबर UP 65 JT 6204) खड़ा करके सोने चले गए। सुबह जब वह उठे तो ऑटो गायब मिला।
सुजीत ने आसपास खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी। इस बीच पास के एक निजी अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक युवक को ऑटो ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
उधर, चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोगों और ऑटो चालकों में आक्रोश है। ऑटो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से चालक वर्ग में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।