fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली पुलिस बनी मददगार, ठगों से वापस कराए बीस हजार

चंदौली। साइबर ठगी के शिकार युवक के लिए चंदौली पुलिस मददगार बनी। साइबर क्राइम सेल के प्रयास से भुक्तभोगी को 20 हजार रुपये वापस मिल गए। ठगों ने स्क्रीन शेयरिंग एप एनिडेस्क डाउनलोड कराकर बैंक एकाउंट से रुपये उड़ा दिए थे।
चकिया क्षेत्र के सीहर गांव निवासी उदयनारायण सिंह ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की कि 27 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। खुद को बैंक कर्मचारी बताकर मोबाइल पर स्क्रीन शेयरिंग एप एनिडेस्क डाउनलोड कराया और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर यूनियन बैंक आफ इंडिया के एकाउंट से 20 हजार रुपये गायब कर दिए। शिकायत पर फौरी कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम सेल ने शिकायतकर्ता के खाते से गायब रुपये वापस करा दिए। टीम में अजीत सिंह, नीरज मिश्रा, देवेंद्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!