fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः खुले स्कूल, चहके बच्चे, तिलक लगाकर हुआ स्वागत

चंदौली। स्कूलों की वीरानगी बुधवार को दूर हो गई। कोरोना के चलते लंबे समय से बंद स्कूल खुले को बच्चे चहकते हुए विद्यालयों में पहुंचे। शिक्षकों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।


कोरोना संक्रमण काल के चलते काफी दिनों बंद कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल शासन के निर्देश पर बुधवार से खुल गए। पहले दिन शिक्षक व छात्र दोनों ही उत्साहित नजर आए। हालांकि स्कूलों में साफ-सफाई और कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ कराया गया। पहला दिन होने के कारण बच्चों की उपस्थिति थोड़ी कम दिखी। शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया। कंपोजिट विद्यालय सदर चंदौली में शिक्षिका सुषमा द्वारा बच्चों को रोरी का टीका लगाकर उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। उनका यह कार्य विद्यालय के बच्चों में चर्चा का विषय बना रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!