fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

chandauli news: विद्यालय में बच्चों के सामने मल्ल युद्ध करने वाले शिक्षकों का वीडियो वायरल, बीएसए ने बैठाई जांच

चंदौली। घटना बेहद ही शर्मनाक है। उससे भी अधिक शर्मनाक है बेसिक शिक्षा विभाग का रवैया। नौगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सत्यनारायणपुर के शिक्षक और शिक्षामित्र बच्चों के सामने ही आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाए। एक अध्यापक बीच बचाव करने की बजाए घटना की वीडियो बनाते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला थाने पहुंचा और पुलिसिया कार्रवाई का डर सताने लगा तो दोनों शिक्षकों ने समझौता भी कर लिया। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की क्या कहें बजाए कार्रवाई के जांच कराने की बात कह रहे हैं।

 

दरअसल प्राथमिक विद्यालय सत्यनारायणपुर में सहायक अध्यापक विलंब से विद्यालय पहुंचे तो शिक्षामित्र ने टोक दिया। इसी बात पर पहले दोनों में गाली-गलौच हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। एक शिक्षक कुशल वीडियोग्राफर की तरह पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे और बच्चे गुरुजनों की इस लड़ाई का तमाशा देखते रहे। मामला चकरघट्टा थाने पहुंच गया। पुलिस ने कानून व्यवस्था का डर दिखाया तो दोनों शिक्षकों ने लिखा पढ़ी में सुलह कर लिया। लेकिन विभाग के अधिकारियों को इससे फर्क नहीं पड़ रहा कि जिले में इस तरह की यह पहली घटना है। महकमे की छवि तारतार हुई है। थाने की सुलह को ही विभाग आगे की कार्यवाही का आधार मान रहा है। बहरहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी की जाएगी। मामले की जांच भी कराई जा रही है। जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!