fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: परिसर में निकल रहे सांप, बैरक बदहाल, कुछ ऐसा है जिले के सबसे चर्चित थाने का हाल

चंदौली। जिले के सबसे चर्चित थाने का हाल जान आप चौंक जाएंगे। पुलिसकर्मी किन परिस्थितियों ने डयूटी कर रहे हैं इसका अंदाजा भी लग जाएगा। बात हो रही है कोतवाली मुगसराय की। बदहाल और जर्जर बैरक, खस्ताहाल बाउंड्रीवाल और गाहे-बहागे परिसर में घूमते सांप सिस्टम को आईना दिखा रहे हैं। पुलिसकर्मियों की जटिल समस्या की ओर किसी अधिकारी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया।

सबसे महत्वपूर्ण कोतवाली दुर्दशाग्रस्त
मुगलसराय पुलिस महकमे की सबसे महत्वपूर्ण कोतवाली मानी जाती है। लेकिन इसकी बदहाली भी उतनी ही जटिल है। कई पुलिस कप्तान आए और चले गए लेकिन किसी ने समस्या के समाधान की दिशा में पहल नहीं की। यहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकस खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही बैरक में सांप निकल आया। माटीगांव से सपेरे को बुलाकर को सांप को पकड़ा गया। परिसर में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है। साथ ही बरसात का पानी और कीचड़ युक्त रास्ते समस्या में इजाफा कर रहे हैं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!