fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: चंदौली पुलिस के एक्शन पर सस्पेंड हुए थे गाजीपुर जिले के छह भ्रष्ट पुलिसकर्मी, ट्रक पकड़ने के मामले में स्थानीय पुलिस को क्लीन चिट

चंदौली। गाजीपुर का पुलिस महकमा इन दिनों चर्चा में है। कुछ दिन पहले सुहवल थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। सुहवल पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित किए बगैर चंदौली से मछली लदा ट्रक पकड़ा और उसे सैयदराजा के रास्ते गाजीपुर ले जाने लगे। जीपीएस लगे होने के कारण ट्रक मालिक को इसकी जानकारी मिल गई। उसने ट्रक को लाक कर दिया और चंदौली एसपी सहित उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। चंदौली पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए गाजीपुर जिले के पुलिस अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई। जांच के बाद वहां के पुलिस कप्तान ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

 

इस बेहद गंभीर मामले में चंदौली पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी जांच कराई लेकिन चंदौली पुलिस की संलिप्तता सामने नहीं आई। दरअसल विगत शनिवार को गाजीपुर जिले के सुहवल थाने के सिपाहियों ने चंदौली से प्रतिबंधित मांगुर मछली से लदा ट्रक पकड़ा। हाईवे से ट्रक को लेकर सुहवल थाना के लिए निकले। जैसे ही ट्रक सैयदराजा जमानियां मार्ग पर मुड़ा जीपीएस ट्रैकर लगे होने के कारण ट्रक मालिक को इसकी जानकारी हो गई। उसने ट्रक को लाक कर दिया और सैयदराजा पुलिस को इसकी सूचना दी। चंदौली पुलिस के जरिए गाजीपुर एसपी तक यह बात पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देख तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, एक उपनिरीक्षक, एक दीवान व तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। इस पूरे प्रकरण में चंदौली पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!