
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के सिद्धार्थपुरम कॉलोनी स्थित शालिग्राम मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी में पड़े दान के रुपये और पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। चोरों ने बुधवार की देर रात घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की सुबह दानपेटी का ताला टूटा और बर्तन गायब देख लोगों के होश उड़ गए। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। आएदिन हो रही चोरियों से मुगलसराय पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
मंदिर का तालो तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। वहीं दान पेटी और आलमारी का लॉक तोड़कर दान के लगभग 50 हजार और आलमारी में रखे 25 हजार नकदी के साथ ही मंदिर में रखे पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। गुरुवार की सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। लोगों ने घटना की सूचना मंदिर के पुजारी पप्पू कुमार पांडेय को दी।
घटना की सूचना के बाद पुजारी मंदिर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देखकर वह सन्न रह गए। मंदिर के भीतर दान पेटी व आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और सामान अस्तव्यस्त था। घटना की सूचना लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पुजारी ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी जाएगी।

