fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: मिस बनारस बनीं चंदौली की पलक जायसवाल ने बताया बड़े सपने देख सकती हैं छोटे शहरों की प्रतिभाशाली युवतियां

चंदौली। शहर छोटे हो सकते हैं सपने नहीं। यह मानना है पीडीडीयू नगर की पलक जायसवाल का। पिछले महीने मिस बनारस (Miss Banaras) का खिताब जीतने वाली पलक छोटे शहरों में रहने वाली उन तमाम लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं तो फैशन की दुनियां में मुकाम बनाना चाहती हैं।

जानिए कौन हैं पलक जायसवाल
पलक जायसवाल पीडीडीयू नगर के मैनाताली में रहने वाले अनुपम जायसवाल और बीना जायसवाल की पुत्री हैं। दिसंबर माह में वाराणसी की प्रतिष्ठित मिस बनारस प्रतियोगिता जीत चुकी हैं। महज पांच से छह माह की मेहनत के बाद ही उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया। माता और पिता वेलनेस कोच हैं जिन्होंने पलक को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

चंदौली में भी मिलना चाहिए प्लेटफार्म
पलक जायसवाल कहती हैं कि चंदौली में भी सौंदर्य प्रतियोगिताएं होनी चाहिएं ताकि अधिक से अधिक लड़कियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके। यहां बहुत सी युवतियां हैं जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन ग्रामीण और कस्बाई परिवेश के चलते आगे नहीं बढ़ पा रहीं। घर के नजदीक उन्हें मौका मिलेगा तो निश्चित तौर पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!